
जिले में भूकंप से हिली धरती 2.5 रिएक्टर स्केल






जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं में देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.5 दर्ज हुई है। झुंझुनूं में भूकंप का केन्द्र गुढा गौड़ जी से कुछ दूरी पर भोकरी क्षेत्र के पास रहा। तीव्रता कम होने के कारण ज्यादा लोगों पता नहीं चला। इस कारण वहां किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 9 बजकर 7 मिनट 50 सैकड पर आया था। लेकिन कम तीव्रता वाले होने के कारण बहुत ही कम लोगों को झटके महसूस हुए। पिछले 5 महीनों में राजस्थान में चौथी बार भूकंप आया है। इससे पहले 17 मार्च की रात को बीकानेर में भूकंप आया था। वहीं इससे पहले 17 फरवरी को सीकर और जयपुर में भूकंप आया था। 12 दिसंबर 2021 को बीकानेर में ही धरती कांपी थी।


