राजस्थान में देर रात भूकंप के झटके, कई इलाकों में कांपी धरती

राजस्थान में देर रात भूकंप के झटके, कई इलाकों में कांपी धरती

राजस्थान में देर रात भूकंप के झटके, कई इलाकों में कांपी धरती

शनिवार मध्य रात्रि कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोग एक बार तो सहम गए। हांलाकि भूंकप ज्यादा तेज नहीं था, इससे कहीं भी जनहानि के कोई समाचार नहीं है। जानकारी के अनुसार देश की राजधानी, सीकर जिला मुख्यालय, देवगढ़, हर्ष, आंतरी, दांतारामगढ़, खाटूश्यामजी सहित कई इलाकों में रात करीब पौने 12 बजे कुछ सैकंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया। बाद में माजरा समझ में आने से भय का माहौल हो गया। इससे लोग घरों से निकल आए। इसके चलते कई देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। हांलाकि भूंकप के झटके कुछ सैकंड के लिए आए तथा तेज नहीं होने से कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ। बाद में लोग एक दूसरे को फोन करके जानकारी लेते रहे तथा सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |