
बीकानेर की इस तहसील में फिर आया भूचाल






खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका ईओ ललित सिंह देथा को राज्य सरकार ने एपीओ कर दिया है। आदेश में तत्काल प्रभाव से देथा को निदेशालय बुला लिया गया है। बता देवें देथा को यहां ईओ रहें भवानीशंकर व्यास पर भ्रष्टाचार के आरोप के बाद हटाने पर लगाया गया था। देथा को जॉइन करवाने के लिए उनके समर्थकों व भवानीशंकर के बीच हाथापाई भी हुई थी। परन्तु पिछले कुछ दिनों से देथा और विधायक समर्थकों से तनातनी की खबरें भी आ रही थी। जिसकी परिणीति आज देथा के एपीओ के रूप में सामने आई है।


