नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला ई-मित्र संचालक गिरफ्तार, पीडि़ता की मां को नींद की टेबलेट देकर किया घिनौना काम

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला ई-मित्र संचालक गिरफ्तार, पीडि़ता की मां को नींद की टेबलेट देकर किया घिनौना काम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाबालिग को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले ई-मित्र संचालक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार पांच जुलाई को पीडि़ता ने एक परिवाद पेश किया कि गांव का मनीष जो गांव में ई-मित्र की दुकान करता हैं। मुझसे दोस्ती करने के नाम पर बहकाने लगा और मुझ पर बुरी नियत रखने लगा और उसने मुझे एक छोटा सा फोन दिया व मुझसे बातचित करने का दबाव डालने लगा। मेरे पिता ट्रक ड्राईवर है वे अक्सर बाहर रहते है तथा घर पर मैं व मेरी माता दो ही रहते है। 16 जून 2024 को मनीष ने मुझे एक टेबलेट दी और कहा कि रात को खाने में यह टेबलेट अपनी मां को दे देना। मैंने वो टेबलेट खाने में मां को दे दी, जिससे मेरी मां को गहरी नींद आ गई। रात को करीबन 12 बजे मनीष मेरे घर आया और उसने मेरे मुंह पर हाथ रखकर मुझे मेरी मां के पास से उठाकर बैठक के कमरे में जबरन ले गया और मेरे साथ दुष्कर्म किया तथा दुष्कर्म करने के बाद मनीष ने कहा कि किसी को बता दिया तो तुझे व तेरे परिवार को खत्म कर दूंगा। आरोपी ने कहा कि मैंने तुम्हारा अश्लील फोटो व विडियों बना लिये है, किसी को बताया तो वायरल कर दूंगा, यह कहकर भाग गया। पुलिस ने घटना पर पोक्सो एक्टा में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान रामकेश मीणा थानाधिकारी पीएस पांचू द्वारा किया जा रहा हैं। प्रकरण में फरार आरोपी ईमित्र संचालक मनीष उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी से घटना के संबंध में अनुसंधान जारी हैं।

Join Whatsapp 26