Gold Silver

शराब के पैसे नहीं देने पर ई मित्र व परचून की दुकान को आग के हवाले की

 

शराब के पैसे नहीं देने पर ई मित्र व परचून की दुकान को आग के हवाले की
बीकानेर। जिले के पांचू थाना इलाके में युवकों को शराब के पैसे नही देने के कारण ई मित्र व परचून की दुकान को आग के हवाले कर दी। पुलिस से मिली जाकनारी के अनुसार पांू जयसिंह देसर के रहने वाले धर्मपाल पुत्र बनवारी लाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सुभाष पुत्र मदनलाल, अनिल पुत्र ओमप्रकाश निवासी जयसिंहदेसर मेरी दुकान में आये और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगेंगे । मैने रुपये देने से मना कर दिया इस पर रात्रि के समय आए और मेरे ईमित्र व परचून की दुकान में आग लगा दी जिससे दुकान में रखा सामान व नगदी जलकर राख हो गई। पुलिस ने धर्मपाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

 

 

Join Whatsapp 26