Gold Silver

जारी हुई भूखंड़ों की होने वाली ई नीलामी प्रक्रिया

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रिको लिमिटेड बीकानेर के क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कटियार,बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीछवाल उद्योग संघ अध्यक्ष प्रशांत कंसल ने रिको द्वारा रिको क्षेत्रों में आने वाले औद्योगिक, व्यावसायिक व आवासीय भूखंडों की होने वाली ई नीलामी की सूचना के पेम्पलेट का विमोचन किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक कटियार ने बताया कि 7 से 9 जुलाई तक रिको लिमिटेड क्षेत्रीय इकाई बीकानेर द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों जैसे गजनेर,करणी एक्सटेंशन,आईजीसी खारा जनरल,आईजीसी खारा मिनरल,लूणकरणसर,नोखा एक्सटेंशन,बीछवाल द्वितीय,बीछवाल एसडब्लूएम और नापासर में औद्योगिक, व्यावसायिक व आवासीय भूखंडों की ई नीलामी के माध्यम से प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें 6 जुलाई तक अमानत राशि जमा करवाकर भूखंडों की ई नीलामी में भाग लिया जा सकता है। तत्पश्चात 7 से 9 जुलाई तक ई नीलामी की जायेगी। इन भूखंडों की प्राप्ति पर 25 प्रतिशत राशि जमा करवाकर शेष 75 प्रतिशत राशि का 11 त्रेमासिक किस्तों में भुगतान किया जा सकता है। इस अवसर पर रीको के सुखविंदर एवं उद्यमी सुरेश पेड़ीवाल भी उपस्थित हुए ।

Join Whatsapp 26