
शहर में 50 किमी प्रति घंटे से धूलभरी आंधी, महाजन व छतरगढ़ में चने के आकार के ओले गिरे, देखें वीडियों…






बीकानेर. बीकानेर जिले में सोमवार को मौसम ने अचानक पलटा खाया। शहरी क्षेत्र में जहां पूरे दिन धूलभरी आंधियां चलती रही तो ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश व ओले गिरे। शहर व गांवों तक मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पिछले कई दिनों तापमान 45 से 48 के बीच रहता था, मौसम बदलने से तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया। शहरी क्षेत्र में धूलभरी हवाएं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से चली। वहीं महाजन व छतरगढ़ के आस-पास के क्षेत्र में बारिश हो रही है। बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिर रहे है। तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमक रही है। पूरे दिन तेज धूलभरी आंधी चलती रही, शाम को बारिश हुई। बारिश से ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली।
मंडी 445 आरडी में तेज आंधी चलने से 33केवी विद्युत लाइनें के खंभे गिरने से तार जमीन पर गिरे और बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं लाखूसर गांव में जमकर ओले व बारिश हुई।


