बीकानेर शहर में उठा गर्द का गुबार, ग्रामीण इलाकों में बरसे बादल, देखे तस्वीरें

बीकानेर शहर में उठा गर्द का गुबार, ग्रामीण इलाकों में बरसे बादल, देखे तस्वीरें

बीकानेर शहर में उठा गर्द का गुबार, ग्रामीण इलाकों में बरसे बादल, देखे तस्वीरें

खुलासा न्यूज़। मौसम विभाग की ओर से जारी यलो अलर्ट के मुताबिक ही रविवार दोपहर बाद बीकानेर जिले में जगह-जगह अंधड़ के साथ कहीं बादल आए और बौछारें हुई वहीं कई जगह आंधी ने बादलों को उड़ा दिया। मौसम विभाग ने बीकानेर के साथ ही सिरोही, उदयपुर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर जिलों के लिए हलकी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इनमें से बीकानेर में दोपहर बाद मेघ छाये लेकिन अचानक आए अंधड़ ने बादलों को उड़ा दिया। इससे इतर शहर के आस-पास और ग्रामीण इलाकों में कई जगह बौछारें पड़ने की सूचना है।नापासर में दोपहर बाद आई तेज आंधी अपने साथ बादल लेकर आई। एकबारगी कस्बे का हर घर रेत से भर गया लेकिन कुछ ही देर में चली बौछारों ने गर्मी के तेवर ठंडे कर दिये।दूसरी ओर राजस्थान में गर्मी के तेवर तीखे हो रहे हैं। एक सप्ताह पहले जहां लू चल रही थी और तापमान 45 से नीचे उतरने का नम नहीं ले रहा था वहीं बीते 24 घंटों में प्रदेश में कहीं भी 43 डिग्री से अधिक तपमान नहीं रहा। जगह-जगह हल्की और मध्यम वर्षा हुई। सबसे अधिक 28.2 मिमी बारिश जैसलमेर में दर्ज की गई।मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिन तापमान तो कम रहेगा लेकिन दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों को छोड़कर कहीं भी बारिश होने की अभी संभावना नहीं है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |