
लव फन लर्न स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया दशहरा पर्व






बीकानेर ।लव फन लर्न स्कूल में मंगलवार को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूल के कक्षा चार और पांच के बच्चे राम,सीता, लक्ष्मण, भरत, हनुमान के वेश में नजर आए। छात्रों ने रामायण की चौपाईयां की प्रस्तुति दी और रामायण के अनेक संवाद प्रस्तुत किये। छात्रों ने सभी को बुराई पर सदैव अच्छाई की विजयी का संदेश दिया। विद्यालय के चेयरमैन श्री नारायण बाहेती ने छात्रों को दशहरा पर्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलना चाहिए और सभी छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।


