
दशहरा कमेटी पात्रों का चयन 15 अक्टूबर को होगा






बीकानेर। दशहरा कमेटी पत्रों का चयन 15 अक्टूबर रविवार शाम 6 बजे तनेजा धर्मशाला धोबी तलाई गली नंबर 3 में किया जायेगा जिसमे झांकियो में बनने के लिए अच्छे किरदार चुने जायेंगे इनकी वेश भूषा कमिटी के कार्य करता अपनी पूरी मेहनत से तैयार करने की कोशिश कर रही है ताकि जो भी किरदार चुना जाये वो उस रोल में अच्छा लगे सारा काम महासचिव संजय झाम्ब और उपाध्यक्ष कबीर झाम्ब की निगरानी में किया जा रहा है और उनकी पूरी टीम प्रेम सिंह, ओम मोदी , बजरंग मोदी, राहुल, गिरिराज रामावत सब मिलकर इस दशहरा उत्सव को अच्छा बनाने की कोशिश में लगे है , इस बार झांकियो का संचालन नमन झाम्ब करेंगे और पूरी कोशीश करेंगे बीकानेर की जनता को झांकिया देखने का आनंद आये


