दुषित मावे की बड़ी खेप पकड़ी,सीएमएचओ ने की कार्यवाही





खुलास की खबर का असर
बीकानेर। शहर में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने एक कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारकर करीब एक हजार मावे के पीपे पकड़े है। सोमवार दोपहर हुई इस कार्यवाही में सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी महबूब की अगुवाई में सैटेलाईट अस्पताल के पास प्रिंयका कोल्ड स्टोरेज में कार्यवाही कर दुषित मावे की खेप पकड़ी। जानकारी के अनुसार करीब एक हजार दुषित मावे के पीपे जब्त किये है। जो त्यौहारी सीजन में जिले व अन्य जिलों में सप्लाई की जाने थे। सीएमएचओ डॉ मीणा ने बताया कि अभी कार्यवाही जारी है। संभावना है कि पीपो की संख्या बढ़ सकती है।
खुलासा ने पूर्व में चेताया
खुलासा न्यूज पोर्टल ने रविवार को ही खबर का प्रकाशन कर कार्यवाही की बात कही थी। जिसका असर सोमवार को देखने को मिला और स्वास्थ्य महकमे ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दुषित मावा पकड़ा।

