उदासर जैन समाज ने किया आटा वितरण

उदासर जैन समाज ने किया आटा वितरण

बीकानेर। सोमवार को उदासर जैन समाज द्वारा गांव में जरुरतमंद परिवारों को आटा वितरण किया गया।  समाज के पवन महनोत ने बताया कि 10 किग्रा पैकिंग आटे के ८०० घरों में पैकेट वितरित किए गए। उदासर जैन समाज के मनोज सेठिया ने बताया कि  लोगों को एकत्र न करके यह पैकेट घर-घर वितरित किए गए। आटा वितरण में समाज के  पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बिशनाराम मेघवाल पन्नालाल महनोत, मालचन्द रामपुरिया, राजेश चौपड़ा, जेठमल बोथरा, राजेन्द्र सेठिया, संजय महनोत, कमल महनोत, धनराज चौपड़ा, जीवराज महनोत, नरपतसिंह भाटी, सुनील जाजड़ा, मगन नाई, पूनम मेघवाल, महेन्द्र मेघवाल, विकास रामपुरिया, हड़मान महनोत, किशोर माली, मनीष माली, सोहन नायक, मुंशी मेघवाल, भुपेन्द्र मेघवाल, मुम्ताज अली, खाताराम नायक, लक्ष्मण सांसी, देवराम भाट, इसरराम कांजर, राजू नायक, शेराराम नायक, बक्साराम सांसी, श्रीकिशन जैपाल, रविन्द्र पंडित, मुकेश पंडित, किशन मेघवाल, दूलीचन्द मेघवाल, गणेश सिंह व अन्य जनों की सहभागिता रही।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |