
नामांकन के दौरान आरयू में लाठीचार्ज 2 पुलिस अफसरों के सिर फूटे






एबीवीपी को बदलना पड़ा उपाध्यक्ष उम्मीदवार
ABVP को आखिर वक्त में अपना उपाध्यक्ष उम्मीदवार बदलना पड़ा। वहीं, नामांकन से पहले सभी छात्रनेता अपना दमखम दिखाने के लिए चुनावी रैली के रूप में यूनिवर्सिटी पंहुच रहे हैं। ऐसे में छात्रों की भीड़ को देखते हुए RU में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।
इस दौरान ABVP के उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार नेहा शर्मा अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं। फीस जमा नहीं करवाने के कारण नामांकन नहीं करपाईं। इसलिए आखिरी वक्त पर एबीवीपी को अपना उम्मीदवार बदलना पड़। ट्विंकल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया।
निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी नोमिनेशन किया। इसके साथ ही ABVP प्रत्याशी सुरेंद्र यादव नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक उत्तम चौधरी की पुलिस से बहस हो गई। यूनिवर्सिटी में एंट्री की बात को लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौके पर भीड़ जुटने लगी।
राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंची रितु बराला ने कहा- दो साल बाद छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे हैं। एनएसयूआई ने मुझे टिकट देकर जिम्मेदारी दी है। हम छात्रों के बीच कई मुद्दे लेकर आए हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी पर दो महिला गार्ड लगवाएंगे। दो नर्स भी लगवाना चाहते हैं। चुनौतियां कई हैं। 6-7 साल से से कैंपस में मेहनत कर रहे हैं। कई साधियों ने हमें समर्थन दिया है। एक दो साथियों को भी साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं।


