मेले के दौरान बदमाश प्रवृत्ति के लडक़ों ने महिलाओं व लड़कियों के साथ की छेड़छाड, चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम

मेले के दौरान बदमाश प्रवृत्ति के लडक़ों ने महिलाओं व लड़कियों के साथ की छेड़छाड, चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर में रामदेवजी के मेल के दौरान कुछ बदमाश प्रवृत्ति के लडक़ों ने मेले में आई महिलाओं व लड़कियों के साथ छेडछाड की तथा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।क्षेत्र के गांव मोमासर के प्रसिद्ध रामदेवजी मेले में हुई एक अप्रिय घटना का मामला थाने में दर्ज हुआ है। बंधनाऊ निवासी मनफुल सारण पुत्र दौलतराम सारण ने पुलिस को बताया कि वह 20 फरवरी को अपनी माता, पत्नी, धर्म भाई हरीश व ड्राइवर सागर मेघवाल के साथ मोमासर मेले में रामदेवजी के दर्शन करने गया। जब वह दर्शन करने के बाद झूले की ओर गए तो यहां 8-10 लडक़ों ने उन्हें घेर लिया व उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करने लगे। इन लडक़ों ने परिवादी की पत्नी के गले में पहने गहने टेवटा, गलसरी, एक सुत व सात फुलड़ा तोड़ कर छीन लिए। जब परिवादी ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी लडक़ों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया। हरीश व सागर ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी धक्का मुक्की करते हुए वहां से भाग गए। मौके पर मोमासर के ग्रामीण मौजूद थे जिनसे जानकारी लेने पर पता चला कि आरोपी मोमासर निवासी लक्ष्मण पुत्र जोरूराम पूनियां, बनवारी पुत्र केसराराम गोदारा, सुभाष पुत्र चतराराम पूनियां सहित अन्य लडक़े थे। परिवादी ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि सामने आने पर वह लडक़ों को पहचान लेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |