
अभ्यास के दौरान हेलिकॉप्टर से तखत सागर में कूदा सेना का एक कमांडो लापता







जोधपुर। शहर के प्रमुख जलाशय तखत सागर पर भारतीय सेना के कमांडो की तरफ से किए जा रहे अभ्यास के दौरान हादसा हो गया। सेना की कमांडो यूनिट 10 पैरा के कुछ जवान गुरुवार को हेलिकॉप्टर से नीचे उतर अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान चार जवान हेलिकॉप्टर से पानी में कूदे। तीन जवान तो बाहर निकल आए, लेकिन चौथा जवान पानी के भीतर ही रह गया। उसकी तलाश के लिए सेना ने तखत सागर से सटे पूरे क्षेत्र को सील कर वृहद खोज अभियान शुरू किया है।सैन्य सूत्रों का कहना है कि 10 पैरा के कुछ कमांडो अपने नियमित अभ्यास के रूप में आज तखत सागर क्षेत्र में अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान उन्हें पानी में कूद हमला बोलने का अभ्यास कराया जा रहा था। इसके तहत आज एक हेलिकॉप्टर से एक साथ चार जवान पानी के भीतर कूदे। उनमें से तीन जवान थोड़ी देर में तैर कर बाहर निकल आए। लेकिन चौथा जवान बाहर नहीं आया। उसके बाहर नहीं आने से हड़कंप मच गया।वहां अभ्यास करा रहे जवानों ने अपने मुख्यालय को सूचित किया। इस पर सेना की कई टीम मौके पर पहुंच गई और खोज अभियान शुरू किया। मौके पर बड़ी संख्या में सैनिक नजर आ रहे है। सेना ने पूरे क्षेत्र को सील कर रखा है। यहां तक कि पुलिस को भी बाहर ही रोक दिया गया। सेना अपने स्तर पर ही जवान को तखत सागर में तलाश कर रही है। फिलहाल जवान के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

