नाकेबंदी के दौरान तस्कर पुलिस को देखकर भागा, अफीम की थैली फैंक दी, रेत के टीलों से बरामद की

नाकेबंदी के दौरान तस्कर पुलिस को देखकर भागा, अफीम की थैली फैंक दी, रेत के टीलों से बरामद की

नाकेबंदी के दौरान तस्कर पुलिस को देखकर भागा, अफीम की थैली फैंक दी, रेत के टीलों से बरामद की
बीकानेर। नोखा वृत के पांचू थाना क्षेत्र में पुलिस ने अफीम जब्त करने के मामले में कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह के निर्देश पर भारतमाता के पास नाकेबंदी की। इस दौरान एक वाहन चालक पुलिस को देखकर प्लास्टिक की थैली फेंककर फरार हो गया। थैली के फटने से अफीम सडक़ पर बिखर गई। पुलिस ने आसपास के रेत के टीलों की तलाशी ली और वहां से 205 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल रामनिवास, पपूराम, सुनील और जगदीश शामिल रहे। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |