Gold Silver

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार से अवैध डोडा पोस्त सहित एक जने को दबोचा

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार से अवैध डोडा पोस्त सहित एक जने को दबोचा
बीकानेर। छतरगढ़ पुलिस ने नशे के अवैध व्यापार की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान तहत नाकाबंदी दौरान एक कार से करीब 38 अवैध डोडा पोस्त साथ दो तस्करों को पकड़ा है और कार भी जब्त की है। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि नशे तस्करों की धरपकड़ के लिए गठित पुलिस टीम में छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल, एएसआई गोविंदसिंह, सिपाही पंकज, रामपाल, सतपाल, चंदन व पारस ने छतरगढ़- गोरीसर सडक़ पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 38 किलो 350 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस टीम आरडी 559 पास नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान छतरगढ़ की तरफ से एक कार आई। पुलिस ने कार को रोककर जांच की। तलाशी के दौरान एक कार से डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस दौरान कार में सवार राकेश पुत्र जगदीश जाट निवासी एक टीकेडब्लू -ए गोलूवाला और सुदेश कुए पुत्र जगदीश भाट निवासी पक्का सारणा को गिरतार किया। दोनों आरोपी हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है ताकि सरगना तक पहुंचा जा सकें।

Join Whatsapp 26