
पंचायतीराज चुनाव मतदान के दौरान गंगाजल समझकर सैनिटाइजर पी गया गंगाराम ! जानिए पूरा रोचक मामला






चित्तौड़गढ़: जिले में पंचायतीराज चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के मतदान के दौरान कई रोचक मामले भी देखने को मिल रहे हैं. जिला मुख्यालय के निकट एक मतदान केंद्र पर एक मतदाता गंगाजल समझकर सैनिटाइजर को ही पी गया. एकबारगी यह देख कर वहां तैनात कर्मचारी भी चौंक गए.
गंगाराम देखते ही देखते गंगाजल समझकर घटक गया:
चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाले देवरी मतदान केंद्र पर दोपहर 1 बजे तक अच्छा खासा मतदान हो चुका था और यहां करीब 35 से 40% तक मतदान हो चुका था. कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना में यहां पर मॉस्क अनिवार्य होने के साथ-साथ दो स्थानों पर मतदाताओं के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी. यहां व्हील चेयर पर परिवार के लोग एक वृद्ध मतदाता गंगाराम को लेकर पहुंचे. हालांकि परिवार के लोगों ने अपने स्तर पर वृद्ध को मास्क पहना दिया लेकिन जैसे ही पुलिसकर्मियों ने 85 वर्षीय गंगाराम के हाथों में सैनिटाइजर की बूंदे डाली, देखते ही देखते गंगाराम उसे हाथों में मलने की बजाए गंगाजल समझकर घटक गया.
गंगा राम सैनिटाइजर को चाटने से भी नहीं चूका:
यहां तक कि गंगा राम सैनिटाइजर को चाटने से भी नहीं चूका. अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां तैनात पुलिसकर्मी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी चौक गए. हालांकि गंगाराम से बातचीत करने का भी प्रयास किया लेकिन बीमार होने के कारण वह कोई जवाब नहीं दे पाए.


