
बीकानेर के डूंगर कॉलेज ने दस दिन में तैयार कर दिया रिजल्ट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के डूंगर कॉलेज ने परीक्षा परिणाम घोषित करने में इतिहास बनाते हुए महज दस दिन में प्री टीचर्स एजूकेशन टैस्ट (PTET) का परिणाम तैयार कर लिया है। ये परिणाम रविवार सुबह 10 बजे डूंगर कॉलेज में घोषित किया जाएगा। यह रिजल्ट उन स्टूडेंट्स का होगा, जिन्होंने चार वर्ष की बीएड के लिए PTET एग्जाम दिया था।
महज दस दिन पहले आठ सितम्बर को राज्यभर में एक लाख अस्सी हजार स्टूडेंट्स ने ये एग्जाम दिया था, जिसका परिणाम तैयार कर दिया गया है। रविवार सुबह उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी डूंगर कॉलेज के प्रताप सभागार में ये परिणाम जारी कर देंगे। राज्यभर में स्टूडेंट्स ने चार साल की बीएड की चालीस हजार सीटों के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिया था।


