
डंपिंग यार्ड में लगी आग, मची अफरा-तफरी






बीकानेर. बल्लभ गार्डन स्थित डंपिंग यार्ड मे पडे कचरे मे अचानक आग लग गई। आग इतनी भंयानक थी की एक बार अफरातफरी मच गई। वहा डंपिंग यार्ड के कर्मचारियों को जब आग का मालूम पडा तो तुरंत फायरब्रिगेड की गाडी को सुचित किया। फायरब्रिगेड की गाडी मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी पूर्व मे भी यहाँ आग लगी थी


