
डंपर की टक्कर से बिजली पोल क्षतिग्रस्त, आधा दर्जन फीडरों की आपूर्ति ठप




डंपर की टक्कर से बिजली पोल क्षतिग्रस्त, आधा दर्जन फीडरों की आपूर्ति ठप
खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में देर रात एक अनियंत्रित डंपर सड़क किनारे लगे बिजली पोल से टकरा गया, जिससे एक बड़ा और तीन छोटे बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गए। यह हादसा गांव रीड़ी में वीर बिग्गाजी मंदिर के पास हुआ, जहां डंपर की टक्कर से बिजली व्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा। घटना के बाद से ही रीड़ी गांव के खियांणी बास, केऊ पुराना, 20 पुराना, दसानियां सहित करीब आधा दर्जन फीडरों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग को घटना की सूचना देते हुए जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पोलों को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। बिजली विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने और मरम्मत कार्य शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।



