
डंपर चालक को थाप-मुक्कों से पीटा, जाति सूचक गालियां दी, जेब से पैसे निकाल ले गए






बीकानेर। मामूली टक्कर को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध मे गजनेर थाने में मलकीसर निवासी सुनील नायक ने कालु सिंह, दलीप सिंह, आनंद सिंह, महेन्द्र सिंह, नत्थुसिंह, रामस्वरूव, अजीत सिंह, चतरसिंह व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना अक्कासर-भोलासर रोड़ की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह डंफर चलाता है। इसी के चलते डंफर से बस को मामूली टक्कर लग गई। जिस पर आरोपियों ने उसके साथ थाप-मुक्कें से मारपीट की और जाति सूचक गालियां दी। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जेेब में रखे करीब साढ़े आठ हजार रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


