कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार, बायोमेट्रिक के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई

कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार, बायोमेट्रिक के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई

कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार, बायोमेट्रिक के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई

खुलासा न्यूज़। राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में रविवार को बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जयपुर में पुलिस ने बायोमेट्रिक के दौरान एक डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम भूपेंद्र है, जिसे मुरलीपुरा थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी डीएलएड परीक्षा में डमी कैंडिडेट के रूप में बैठ चुका है।

जयपुर पश्चिम के पुलिस उपायुक्त हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि जयपुर के सीकर रोड स्थित शहीद हिम्मत सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए भूपेंद्र की बायोमेट्रिक और फोटो मिलान में गड़बड़ी सामने आई। संदेह गहराने पर पुलिस ने भूपेंद्र से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया।

भूपेंद्र ने स्वीकार किया कि उसने 1 जून 2025 को प्री-डीएलएड परीक्षा में अपने भतीजे धर्मवीर की जगह बैठकर परीक्षा दी थी। इसके आधार पर धर्मवीर को एडमिशन मिल गया और वह इस समय केबीएम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बोंली, सवाईमाधोपुर में बीएसटीएसी कर रहा है।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र और उसके भतीजे धर्मवीर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |