Gold Silver

शोभासर में शादी के 20 दिन बाद ही दुल्हर की कोरोना से मौत, परिवार सहमा

चूरू। जिले में सोमवार को 143 कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि इससे पहले रविवार देर रात जारी सूची में चूरू तहसील के 140 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इधर, शोभासर में 20 दिन पहले दुल्हन बनकर आई महिला सहित चार जनों की कोरोना से मौत हो गई। इनमें दो चूरू, एक सुजानगढ़ एवं एक शोभासर की महिला शामिल है। चूरू के डीबीएच में चूरू तहसील के गांव ढाढऱ के 28 वर्षीय युवक एवं राजगढ़ के 37 वर्षीय युवक की कोविड से मौत हो गई। सुजानगढ़ नया बास के एक 75 वर्षीय कोविड पॉजिटिव व्यक्ति की घर पर ही मौत हो गई। 12 मई को इन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। कुछ दिन पहले इसकी बेटी की भी कोविड से जयपुर में मौत हो गई थी। इसके अलावा रविवार रात से 5 कोरोना संदिग्ध रोगियों की राजकीय अस्पताल के कोविड वार्ड में मौत हो गई। ये अणखोल्या, ठरड़ा, जोगलिया, छापर, सुजानगढ़ आदि गांवों के मरीज थे।
26 अप्रैल को शादी हुई थी, 29 को सास की हुई थी मौत
शोभासर गांव में शादी के 20 दिन बाद दुल्हन की कोरोना से मौत हो गई। 26 अप्रैल को शोभासर निवासी मनोज पुत्र टीकूराम मेघवाल की शादी डूंगरास (सीकर) निवासी भोमाराम की पुत्री सरिता के साथ हुई थी। विवाह के तीन दिन बाद 29 अप्रैल को मनोज की दादी की मौत हो गई। कुछ दिन बाद 10 अप्रैल को दुल्हन की तबीयत बिगडऩे पर सांवली सीकर हास्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां पर दुल्हन 6 दिन वेंटिलेटर पर रही। इलाज के दौरान रविवार रात को दुल्हन ने दम तोड़ दिया।

Join Whatsapp 26