
बीकानेर/ हवा के कारण किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी, इन फसलों को नुकसान





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में चल रही हवा के कारण किसानों को खासा नुकसान हो रहा है। इसके कारण रबी की फसलों में चरमा रोग फैल रहा है। इससे जीरा, ईसबगोल, रायड़ा की फसलें खराब हो रही है। पिछले दिनों हुई बरसात के बाद किसानों को उम्मीद थी कि इस बार अच्छी पैदावार होगी, लेकिन हवा चलने से उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है।


