
कमजोर इंटरनेट के कारण उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का विवरण भरने में हो रही परेशानी, अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग




कमजोर इंटरनेट के कारण उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का विवरण भरने में हो रही परेशानी, अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग
बीकानेर। आज अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा से पूर्व महापौर व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मिर्जा हैदर बेग सियासर चौगान के सरपंच खलील खान आदि ने मुलाकात कर उन्हें बताया कि अभी उम्मीद पोर्टल के माध्यम से मुस्लिम वक्फ संपत्तियों का जो विवरण भरा जा रहा है उसमें कमजोर इंटरनेट के कारण पॉर्टल पर कार्य करने में दिक्कत आ रही है इसके अतिरिक्त सक्षम अधिकारी को इस कार्य में लगाया जाता है तो निश्चित रूप से यह कार्य शीघ्र पूर्ण होगा। इसकी अंतिम तिथि 5 दिसंबर रखी गई है, इसे कम से कम एक माह के लिए बढ़ाने हेतु पत्र सौंपा गया। उन्होंने अआस्वस्त किया कि आज वीसी के माध्यम से आपकी बात पुरजोर तरीके से रखी जाएगी उन्होंने यह बताया कि 1965 में जिस वक्त संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है सिर्फ उन्हीं मस्जिद कब्रिस्तान खानगाहे कर्बला आदि का विवरण देना है उसके पश्चात कि किसी संपत्ति का विवरण अभी नहीं दिया जा रहा है इसमें उन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।




