पानी की समस्या को लेकर 3 पार्षद सहित 4 लोग चढ़े टंकी पर, पुलिस पहुंची मौके पर

पानी की समस्या को लेकर 3 पार्षद सहित 4 लोग चढ़े टंकी पर, पुलिस पहुंची मौके पर

बीकानेर। जिले के नोखा के जोरावरपुरा में मंगलवार को पानी की समस्या को लेकर 3 पार्षद सहित 4 लोग ने टंकी पर चढक़र प्रदर्शन किया और समस्या हल करने की मांग की। वही टंकी के नीचे कस्बे वासी एकत्रित हो गए। जिसके बाद सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और पार्षदों से वार्ता करने की कोशिश की।
बता दें कि मंगलवार सुबह 10 बजे जोरावरपुरा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर परेशान पार्षद जगदीश मांझू, पार्षद ओमप्रकाश देहडू, पार्षद ओमप्रकाश ज्याणी और सुनील डागा जोरावरपूरा स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
कस्बे वासियों ने बताया कि क्षेत्र में पानी की भयंकर किल्लत है गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। महीने में 4 बार पेयजल टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं। प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वही जलदाय विभाग के कर्मचारी टैंकरों के मालिक से सांठ गांठ कर पेयजल आपूर्ति नहीं कर रहे हैं। कस्बे वासियों को 350 रुपए में टैंकर डलवाना पड़ रहा हैं। जिससे उनको आर्थिक व मानसिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वही पानी दिलाने की मांग करते हुए पार्षद जगदीश मांझू टंकी पर चढ़ गए और मांग के समर्थन में नारे लगाते दिखाई दिए। वही पार्षदों के टंकी पर चढ़ जाने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए समझाइश की कोशिश में जुटा हुआ है। वही पार्षदों ने कहा कि जब तक प्रशासन पानी की समस्या का हल नही करेगा जब तक वह टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |