इस कारण हो रहा है दुकानदारों का कामकाज प्रभावित,झेल रहे है दोहरी मार - Khulasa Online इस कारण हो रहा है दुकानदारों का कामकाज प्रभावित,झेल रहे है दोहरी मार - Khulasa Online

इस कारण हो रहा है दुकानदारों का कामकाज प्रभावित,झेल रहे है दोहरी मार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में इस साल मानूसन खत्म होने को है,लेकिन जिला मुख्यालय की सड़कों पर इसके निशां बाकी हैं। इस साल बारिश के दौरान जिला मुख्यालय पर अधिकांश सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। स्थिति यह है कि गड्‌ढों के बीच सड़क ढूंढनी पड़ती है। कई जगह तो आधे-एक फीट गहरे गड्‌ढे हो चुके हैं। यही हालात मुख्य बाजारों के है। इसके अलावा शहर के अनेक वार्डों में सड़कें भी क्षतिग्रस्त हालत में हैं।
पीडब्ल्यूडी की सड़कें बदहाल
जिला मुख्यालय पर नगर निगम के अलावा पीडब्ल्यूडी के अधीन आने वाली सड़कों की हालत खस्ता है। पीडब्ल्यूडी कई सड़कों के टेंडर नहीं कर रही है तो कुछ जगह टेंडर होने के बावजूद ठेकेदार काम करने को तैयार नहीं हैं। मंजर यह है कि जिला कलक्टर की समीक्षा बैठक में सड़कों की मरम्मत के दिशा निर्देशों के बाद भी सड़कों दशा नहीं सुधरी है। ऐसे में कई जगहों से तो आवागमन में भी परेशानी है।
पानी निकासी नहीं होने से समस्या
बारिश के दिनों में सड़कों के टूटने की समस्या सामने आती है, लेकिन इसमें भी बड़ी वजह पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं होना है। बारिश के बाद कई दिनों तक सड़कों पर पानी खड़ा रहता है। जिसके चलते बड़े गढ्डे बन जाते है। अधिकांश सड़कों पर नालों का लेवल सड़क से ऊंचा है, जिस कारण पानी निकासी नहीं हो पाती। खास बात यह है कि नई सड़क बनाते समय भी लेवल को सही नहीं किया जाता। जिससे सड़के बार-बार टूटती हैं।
प्रभावित हो रहा व्यवसाय
त्यौहारों के सीजन में सड़कों की खस्ता हालत के चलते दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। क्षतिग्रस्त सड़कों पर जाने की हिम्मत वाहन चालक नहीं जुटा पाते। इस कारण ग्राहकी नहीं के बराबर है। मुख्य बाजार में भी नाला निर्माण के चलते दुकानों के सामने कई फीट गहरा गड्ढा खोद दिया जाता है। इस कारण इन दुकानों का काम भी ठप है और रोज विवाद की स्थिति रहती है।
यहां है ज्यादा परेशानी
वैसे तो नगर निगम क्षेत्र और सानिवि जोन के अनेक इलाकों में सड़कों की बदहाल स्थिति है। शहर के जस्सूसर गेट इलाके,कमला कॉलोनी रोड,अम्बेडकर सर्किल,बांद्रा बास,रानीबाजार क्षेत्र,नत्थूसर गेट,मुरलीधर व्यास नगर,मोहता सराय रोड,गंगाशहर रोड,जैन स्कूल से आचार्य बगेची रोड,गोपेश्वर बस्ती,औद्योगिक क्षेत्र,पुरानी गजनेर रोड,सर्वोदय बस्ती,शीतला गेट के बाहर,सब्जी मंडी रोड पूगल रोड,करमीसर रोड,श्रीरामसर रोड,पंचशती सर्किल,गंगानगर रोड सहित अनेक इलाकों व गली मोहल्लों में क्षतिग्रस्त सड़कें आमजन के लिये परेशानी का सबब बनी हुई है।
क्या कहते है दुकानदार
सड़कों की खस्ता हालत के कारण काम प्रभावित हो रहा है। पहले लॉकडाउन के चलते कई महीने खराब हुए और अब त्यौहार के सीजन में सड़कों व नालों के कारण काम ठप है।
ललित कुमार, दुकानदार

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26