
रेजिडेंट्स की हड़ताल के चलते पीबीएम में बिगडऩे लगे हालात, आसानी से नहीं मिल रहा ईलाज, ऑपरेशन भी टाले जा रहे
















खुलासा न्यूज, बीकानेर। रेजिडेंट्स डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते अब पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाएं पूरी तरह से गड़बड़ाने लगी है। सामान्य रूप से अपना ईलाज करवाने पहुंच रहे मरीजों को खासी मशक्कत करनी पड़ी रही है, यानि आसानी से उन्हें ईलाज नहीं मिल पा रहा। जानकारी यह भी सामने आई है कि कई मरीजों को भर्ती करने से मना किया जा रहा है, ऐसे में उन्हें दवाईयां देकर घर भेजा रहा है। इसी तरह प्लांड ऑपरेशन सहित कुछ दिनों बाद हो सकने वाले ऑपरेशन टाले जा रहे हैं, ऐसे में दूर-दराज क्षेत्रों से आये मरीजों को काफी परेशान व उनके लिए महंगा पड़ रहा है। कहने को यहां सीनियर व एचओडी सहित नर्सिंग स्टाफ को जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन ये मरीजों की संख्या के आगे पर्याप्त नहीं है। क्योंकि सीनियर्स अपनी ड्यूटी टाइम के अलावा बहुत कम समय के लिए नजर आते है, जो वार्ड में एकबारगी राउंड निकाल चले जाते है। पीछे मरीज नर्सिंग स्टाफ के भरोसे रहते है। दरअसल, रेजिडेंट्स डॉक्टर्स के भरोसे पूरा पीबीएम चलता है, इनकी ड्यूटी क्लॉक वाईज 24 घंटे रहती है। ऑपरेशन थियेटर्स में भी रेजिडेंट्स की बड़ी भूमिका होती है, लेकिन हड़ताल पर होने के कारण वार्ड से लेकर ऑपरेशन थियेटर्स में सीनियर डॉक्टर्स को पूरा काम संभालना पड़ रहा है, हालांकि नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहता है, लेकिन उनका काम पर्याप्त होता है या फिर ऑपरेशन के बाद मरीज को देखने व संभालने का काम रहता है। इस स्थिति में फिलहाल पीबीएम अस्पताल में मरीजों को ईलाज को लेकर काफी परेशान होना पड़ रहा है।


