[t4b-ticker]

बीकानेर में कड़ाके की ठंड के चलते जिला कलक्टर का स्कूलों को बड़ा आदेश, पढ़े खबर

बीकानेर में कड़ाके की ठंड के चलते जिला कलक्टर का स्कूलों को बड़ा आदेश, पढ़े खबर

बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेशभर में जारी शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा आदेश जारी किया है। जिला कलेक्टर बीकानेर की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, जिले के समस्त कक्षा 12वीं तक के विद्यालयों और मदरसों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों का समय भी बदला गया है। नए आदेशों के अनुसार आंगनबाड़ी प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगी।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश शीतलहर और अत्यधिक ठंड के मद्देनज़र जारी किए गए हैं और आदेशों की अवहेलना करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp