तेज गर्मी से बीकानेर में सूखने लगे तालाब, आगोर व खेळी, पानी के टैंकरों की कीमतें बढ़ी - Khulasa Online तेज गर्मी से बीकानेर में सूखने लगे तालाब, आगोर व खेळी, पानी के टैंकरों की कीमतें बढ़ी - Khulasa Online

तेज गर्मी से बीकानेर में सूखने लगे तालाब, आगोर व खेळी, पानी के टैंकरों की कीमतें बढ़ी

बीकानेर. गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का संकट बढ़ने लगा है। साथ ही अब करीब एक सप्ताह के बाद एक दिन छोड़कर एक दिन पानी भी आने लगेगा। ऐसे में पेयजल संकट ओर बढ़ जाएगा। मार्च माह में भी 44 से 45 डिग्री के बीच तापमान बना हुआ है। हालांकि मार्च में इतना डिग्री तापमान नहीं होता है, लेकिन इस बार गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अभी तक मई-जून की गर्मी आने बाकी है। ऐसे में शहरवासियों को अभी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज गर्मी के बीच जलसंकट भी बड़ा विषय है। शहर के आस-पास के तालाब, आगोर व खेळी सूखने लगे है। प्रशासन की ओर से इन तालाबों , आगोर व खेली में पानी भरने की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गर्मी बढ़ने के साथ ही राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है। आम जनता के साथ-साथ पशुओं के लिए भी पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। शहर के आस-पास के गोचर व आगोर में भी खेळी सूख गई है। वनविभाग की ओर से भी इन पशु-पक्षियों के पानी के लिए अभी तक कोई बजट नहीं आया है। ऐसे में जोड़बीड़ के क्षेत्रों में खेळी सूख गई है और पशु-पक्षी पानी की तलाश में इधर-उधर घूम रहे है। पेयजल संकट बढ़ने से इससे आम आदमी को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई लोग निजी स्तर पर ट्यूबवैल खोदकर अब पानी को बेचने में लग गए है। इन पानी के टैंकरों की कीमत भी बढ़ने लगी है। इसी माह के अंत में इस पानी के टैंकरों के ठेकेदार भी मनमानी शुरू हो जाएगी और पानी की कीमतें हर साल की तरह 1000 रुपए तक टैंकर कर दिया जाएगा। शहर में नयाशहर थाने के पीछे, डूडी पेट्रोल पंप के पास गोशाला, गेमना पीर रोड स्थित कॉलोनी, पवनपूरी सांई मंदिर के सामने, नोखा रोड, शिववैली, कोठारी अस्पताल के सामने, रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र पांच नंबर रोड, फूलबाई का कुआं आद जगहों पर पानी से टैंकरों से पानी आते है। इन क्षेत्रों से टैंकरों से पानी डलवाने की कीमत भी बढ़ने लगी है। बड़ा टैंकर करीब 600 से 800 रुपए तथा छोटा टैंकर 400 से 500 रुपए लेते है। घरों में पानी नहीं होने से लोगों को मजबूरन टैंकर मंगवाना पड़ता है। प्रशासन समय रहते इन पानी के टैंकरों के ठेकेदारों को लामबंद करें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26