
सामाजिक विवाद की रंजिश के चलते की मारपीट






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नोखा में सामाजिक विवाद की रंजिश को लेकर षडय़ंत्र रचकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा हरीरामजी मंदिर के पास निवासी अशोक कुमार लूणावत ने दर्ज करवाया है। मुकदमें में अशोक कुमार ने बताया कि कि 03 फरवरी 2021 को पिता धनराज लूणावत व नथमल संखलेचा शाम को जैन चौक स्थित सेठिया भवन के पास खड़े थे तभी महेन्द्र चौरडिया, बाबूलाल लूणावत, लक्ष्मीनारायण पारख, ईश्वरचन्द बैद निवासी नोखा सभी एक राय होकर आये तथा हमारे सामाजिक विवाद की रंजिश के लेकर सभी ने साजिश रचकर मेरे पिता को जान से मारने की नीयत से महेन्द्र महेन्द्र चौरडिय़ा से वाद विवाद करवाकर मेरे पिता पर हमला बोल दिया, जुते व लाठी से मारपीट करते हुए धक्का मारकर मेरे पिता को वहीं सड़क पर गिरा दिया। जिससे उनका कुल्हा दुट गया तथा उनके सिर में अन्दरुनी चोटे आयी, उनका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की, फिर पिताजी जोर जोर से चिल्लाने लगे, तो वहां बैठे लोग व राहीगर इक्कठे हो गये, सभी ने बीच बचाव कर मेरे पिता को छुड़ाया, इस दौरान मेरे पिता बेहोश हो गये। मुझे उसी समय मनोज जोशी ने फोन कर उक्त सारी बात बताई, जिस पर मैं घटनास्थल पर पहुंचा आर अपने पिता को ईलाज हेतु नोखा अस्पताल लेकर आया, जहाँ मेरे पिता के गंभीर चोटे आने के कारण उन्हे बीकानेर रेफर कर दिया, जो ट्रोमा सेन्टर में जैर ईलाज है। ईलाज के दौरान मुझे पिता ने अपने साथ बीती घटना बताई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की। ज्ञात रहे धनराज लूणावत ओसवाल श्रीसंघ पंचायत के मंत्री है।


