पुलिस की तत्परता से जेब कतरा पहुंचा सलाखों के पीछे,मोटरसाईकिल की जब्त,सनसनीखेज वारदात का खुलासा

पुलिस की तत्परता से जेब कतरा पहुंचा सलाखों के पीछे,मोटरसाईकिल की जब्त,सनसनीखेज वारदात का खुलासा

पुलिस की तत्परता से जेब कतरा पहुंचा सलाखों के पीछे,मोटरसाईकिल की जब्त,सनसनीखेज वारदात का खुलासा
पूगल/खाजूवाला। जेब तराशने वाले अरोपी को पूगल पुलिस की तत्परता से गिरफ्तार किया तथा उपयोग में ली गई मोटरसाईकिल भी जप्त की। मुलजिम से पूछताछ कर अन्य राज भी उगलाने का प्रयास पुलिस कर रही है। थानाधिकारी पवनसिंह ने बताया कि पूगल तहसील के बुजुर्ग नीबदान चारण (70) ने रिपोर्ट में बताया कि 12 अगस्त को पूगल कस्बे में बीकानेर रोड़ की तरफ जा रहा था, तब पीछे से मोटरसाईकिल सवार दो लडक़े आये और उन्होंने अपना नाम गोविन्दसिंह एवं अर्जुन बताया तथा मुझे दंतौर जाने वाला रास्ता पूछने के बहाने मोटरसाईकिल पर बिठा लिया। उनको रास्ता बताकर जब मैं मोटरसाईकिल से उतरा तो मेरी बनियान की जेब में 29500 रुपये नहीं थे तथा मेरी जेब काटकर चोरी कर लिये गये थे। मुकदमा दर्ज करने के बाद थानाधिकारी ने पुलिस उपधीक्षक अमरजीत चावला के निर्देशन में पुलिस टीम के समस्त तंत्र को सक्रिय कर दिया। हैड कॉस्टेबल मनोहरसिंह ने उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए तथा अपने सूत्रों से मुलजिमों के भागने का रास्त ढूढ लिया। हैड
कॉस्टेबल धर्माराम, कॉस्टेबल अविनाश कुमार, जगदीश कुमार, खेराजराम तथा सुशील कुमार की अलग-अलग टीमों का गठन
किया कर जगह-जगह दबिश देनी शुरू की। गोविन्दसिंह जाति बावरी निवासी शिवा बस्ती गंगाशहर जिला बीकानेर को
गिरतार कर गहनता से पूछताछ जारी है। इस कार्यवाही में हैड कॉस्टेबल मनोहरसिंह की भूमिका विशेष रही। प्रकरण की जांच
हैड कॉस्टेबल धर्माराम को सौंपी गई है। थानाधिकारी पवनसिंह ने आमजन से अपील की है कि इस तरह के अनजान लोगों के
चक्कर में ना आये तथा ना ही किसी अनजान व्यक्ति के साथ मोटरसाईकिल पर बैठे। इस तरह का कोई भी संदिग्ध व्यक्ति लगे
तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना को देंवे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |