पानी की समस्या को लेकर औरतें चढ़ी पानी की टंकी पर

पानी की समस्या को लेकर औरतें चढ़ी पानी की टंकी पर

खुलासा न्यूज बीकानेर। पिछले काफी दिनों से नायक बास कादरी कॉलोनी के निवासी पानी की समस्या को लेकर परेशान है। कई बार इस बारे में वाटरवक्र्स के अधिकारियों को शिकायत कि लेकन आज तक कोई स्थाई हल नहीं निकला। विदित है कि वार्ड नंबर 25 का इलाका जिसमें नायक बास छोटा रानी सर तलाई और कादरी कॉलोनी में पानी की आपूर्ति बेहद खराब है और लोग पानी की समस्या से बेहाल है पानी के संबंध में कई बार धरना, प्रदर्शन एवम् वार्ताएं कर चुके हैं, मगर अब तक किसी प्रकार का सकारात्मक परिणाम नहीं मिला है, समस्या दूर नहीं हुई है। अफसरों के हर बार के आश्वासन से तंग होकर आज नायक बास की औरतें एकत्र होकर श्रीरामसर टंकी पर पहुंच गई एवं टंकी पर चढ़ी हुई है। लोगों के यहां होने की सूचना है होने के बावजूद एक्सईएन एवं एसई स्तर पर अभी किसी तरह की कोई वार्ता नहीं हुई है।।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |