जैतपुर चौकी बंद होने से हनुमानगढ़, हरियाणा के बॉर्डर से बढ़ी अवैध मादक प्रदार्थो की तस्करी की आशंका, - Khulasa Online जैतपुर चौकी बंद होने से हनुमानगढ़, हरियाणा के बॉर्डर से बढ़ी अवैध मादक प्रदार्थो की तस्करी की आशंका, - Khulasa Online

जैतपुर चौकी बंद होने से हनुमानगढ़, हरियाणा के बॉर्डर से बढ़ी अवैध मादक प्रदार्थो की तस्करी की आशंका,

महेश देरासरी
महजन। अर्जुनसर-पल्लु मेगा हाइवे पर स्थित महाजन थाने की जैतपुर पुलिस चौकी नफरी के अभाव में 6 माह से बंद है। जैतपुर चौकी के भरोसे पर करीब आठ गांव है। लेकिन पुलिस चौकी बंद होने से ग्रामीणों को महाजन थाने आना पड़ता है।
बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र में जैतपुर पुलिस चौकी है जो नफरी नहीं होने के कारण लंबे से बंद पड़ी है। अर्जुनसर पल्लु मेगा हाइ-वे पर स्थित पुलिस चौकी वर्तमान में 6 माह से नफरी नहीं होने से बंद है जिससे आमजन परेशान है। वहीं पुलिस चौकी बंद रहने से ग्रामीणों में भय व्याप्त रहता है. चोर लुटेरे आसपास के ग्रामीण रूटों व गांव में सक्रिय रहते हैं। रात आठ बजे के बाद सडक़ें तो दूर गांव की गलियां भी सूनी हो जाती हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में भय का वातावरण बना हुआ है।
हनुमानगढ़ व हरियाणा बॉर्डर पर स्थित गांव जैतपुर की दूरी महाजन से 37 किलोमीटर है। वहीं बीकानेर जिले के जैतपुर सहित आठ गांवों की पुलिस चौकी है.। मेगा हाइ-वे से हनुमानगढ़, पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर की सीमा लगती है। पेट्रोल-डीजल, अवैध शराब सहित मादक प्रदार्थो की तस्करों का मुख्य रास्ता है. चौकी बंद होने से मादक प्रदार्थो सहित अन्य नशे के सामानों की तस्करी भी बढऩे लगी है. तस्कर बेखोफ तस्करी कर रहे है. मेगा हाइवे होने के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है. इन चार माह में करीबन दस हादसे हो गए। हादसों में एक महिला सहित तीन लोग हादसे के शिकार हों गए।महाजन पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ता है। गौरतलब है कि महाजन थाने में करीब दस पद रिक्त है। जैतपुर स्थितपल्लू मेघा हाइवे पर कभी स्थानीय पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ नकेल कसते हुए एक के बाद एक शराब की गाडिय़ां पकडक़र तस्करों की कमर तोड़ दी थी। तस्करों को मजबूरन रास्ता बदलना पड़ा था । अब जैतपुर चौकी बंद होने व थाने में स्टाफ की कमी से एक बार इस रास्ते पर तस्करी की आशंका बढऩे लगी है ।
यह पद है स्वीकृत
जैतपुर पुलिस चौकी में एक इंचार्ज सहित चार कांस्टबेल के पद सृजित है। लेकिन तत्कालीन स्टाफ का तबादला होने के बाद से ही चौकी बंद है। वहीं बात करे महाजन थाने की तो वहां भी एक एसआई सहित 12 पद रिक्त है। सीआई अनिल कुमार ने बताया कि स्टाफ पूरा होने के बाद ही खुल सकेगी।
2015 में पकड़ी करोड़ो की शराब,
हरियाणा से अवैध शराब तस्करी का जैतपुर-मेगा हाइवे मुख्य रास्ता है। यही रास्ता चार अन्य रास्तो को जोड़ता है। 2015 में थाने के कांस्टबेल धर्माराम गोदारा ने इसी हाइवे पर लगातार 7 अवैध शराब के ट्रक जब्त कर शराब माफिया की कमर तोड़ दी थी । जिसकी कीमत करोड़ो रूपये थी ।।लेकिन स्टाफ के अभाव में तस्कर बेखोफ हो गए है।
इनका कहना है-:
वर्तमान में महाजन थाने में जितना स्टाफ स्वीकृत है उससे स्टाफ कम है. वहीं चौकी के लिए अलग से स्टाफ के नियुक्ति के आदेश नहीं है. लेकिन एसपी योगेश यादव से इस विषय में वार्ता हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही स्टाफ उपलब्ध करवाया जाएगा।
नोपाराम भाखर

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26