
अचानक तेज हुई गर्मी और लू के अलर्ट के चलते हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड पर, मेडिकल अधिकारियों को दिए निर्देश





खुलासा न्यूज नेटवर्क। अचानक हुई तेज गर्मी और समय से पहले लू चलने की परिस्थिति को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में प्रदेश के सभी हॉस्पिटल में आने वाले और भर्ती मरीजों को गर्मी से बचाने के लिए पर्याप्त कूलर-पंखे-एसी के इंतजाम करने और छाया-पानी की व्यवस्था प्राथमिकता से करने के आदेश दिए है। साथ ही दवाईयों और जांच किट का भी पर्याप्त स्टॉक रखने के लिए कहा है।
स्वास्थ्य भवन में हुई इस बैठक में सभी जिलों के सीएमएचओ, जिला, उपजिला हॉस्पिटल अधीक्षकों, मेडिकल कॉलेजों के प्रिसिंपलों को हॉस्पिटल में गर्मी से बचाव करने के लिए कहा। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी से हॉस्पिटलों में कूलर-पंखे, एसी के साथ ठंडा पीने का पानी और छाया के इंतजाम किए जाए, ताकि ओपीडी में आने वाले मरीज और आईपीडी में भर्ती मरीजों को गर्मी में परेशान न होना पड़े। सचिव ने हॉस्पिटलों में गर्मी के दौरान सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ और पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित रखने के लिए कहा। आपको बता दें कि गत सीजन तेज गर्मी और हीटवेव से प्रभावित होने के कारण प्रदेशभर में 2 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
दवाईयों और टेस्टिंग किट रखने के निर्देश
चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार ने बैठक में कहा कि जिन हॉस्पिटल में लू-तापघात जैसी स्थितियों से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए दवाईयां और जांच के लिए पर्याप्त किट नहीं है तो अभी से स्टॉक रखना शुरू कर कर दें। उन्होंने हॉस्पिटल में खराब पड़े एसी, पंखे, कूलर के मेंटिनेंस शुरू करवान और जरूरत के अनुसार नई खरीद करने के निर्देश दिए है।
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने गर्मियों को ध्यान में रखते हुए मलेरिया, डेंगू आदि मौसमी बीमारियों से बचाव और उनके प्रभावी नियंत्रण के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए। इसके लिए नगरीय निकायों के साथ बैठक कर फॉगिंग, एंटी लार्वा, सोर्स रिडक्शन एवं अन्य रोकथाम गतिविधियों के लिए योजना बनाकर उसके क्रियान्वयन के निर्देश दिए।


