
अचानक ब्रेक फेल होने से दुकान में घुसी सवारी बस






बीकानेर. कोलायत में शुक्रवार को एक सवारी बस का अचानक ब्रेक फैल होने से दुकान में जा घुसी। इससे कपिल शु सेंटर एंड रेडीमेड के आगे खड़ी सवार चार बाइकों को अपनी आगोश में ले लिया। बस के दुकान में घुसने से मुख्य बाजार में जाम लग गया। इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ग्रामीणों की सूचना पर कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।


