
बीकानेर में इस जगह स्टीयरिंग फेल होने से ग्रिल तोड़ कर नाले पर जा चढ़ा ट्रक






बीकानेर में इस जगह स्टीयरिंग फेल होने से ग्रिल तोड़ कर नाले पर जा चढ़ा ट्रक
बीकानेर। छतरगढ़ कस्बे में गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक नेशनल हाइवे की ग्रिल तोड़कर कर नाले पर जा चढ़ा। गनीमत रही कि सुबह वाहनों की आवाजाही कम होने से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी अनुसार बजरी से भरा ट्रक गुरुवार सुबह लाखूसर से अनूपगढ़ तरह जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाइवे 911 स्थित छतरगढ़ कस्बे में थाने के पास करणी माता मंदिर सामने ट्रक की स्टियरिंग अचानक फेल होने से सड़क किनारे लगी लोहे की ग्रिल को तोड़ते हुए नाले पर जा चढ़ा। इससे नाले की छत क्षतिग्रस्त गई, फिर ट्रक ग्रिल तोड़ कर को वापस सड़क पर आ चढ़ा। इस दौरान करीब 200 फीट ग्रिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान ट्रक के दो टायर फट गए। हालांकि चालक सुरक्षित बच निकला। जागरूक नागरिकों ने ओवरलोड वाहनों पर अकुंश लगाने की मांग की।


