भीषण गर्मी के कारण पेयजल की समस्य को लेकर लोग चढ़े पानी की टंकी पर

भीषण गर्मी के कारण पेयजल की समस्य को लेकर लोग चढ़े पानी की टंकी पर

भीषण गर्मी के कारण पेयजल की समस्य को लेकर लोग चढ़े पानी की टंकी पर
बीकानेर। जिले में भीषण गर्मी के दौरान शहर के क ई इलाकों में पिछले कई दिनों से जलापूर्ति नहीं होने से लोगों का पारा अब चढऩे लगा है और लोग आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।रामपुरा बस्ती क्षेत्र के निवासियों ने मुक्ता प्रसाद स्थित पानी की टंकी पर चढक़र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो का कहना था कि पिछले 20 दिनों से क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिससे लोग पीने के पानी के लिए भी मोहताज हो गए हैं ।हालत यह है कि सरकार और जिला प्रशासन बिजली और पानी की पर्याप्त आपूर्ति का दावा कर रही है। लेकिन अनेक क्षेत्र ऐसे हैं जहां पीने के लिए पानी ही नहीं है। इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से पानी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।मजबूरन लोग महंगे दामों पर पानी की टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अनेक बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस बारे में अवगत भी कराया लेकिन जलदाय विभाग के कानों में जूं तक रेंग रही।

Join Whatsapp 26