
रंजिश के चलते जान से मारने की नियत से गाड़ी को मारी टक्कर






बीकानेर। रंजिश के चलते पीछे गाड़ी दौड़ाने तथा जान से मारने की नियत से गाड़ी को टक्कर मारने का मामला नाल पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। हालांकि मामला 10 सितम्बर की शाम का बताया जा रहा है। इस आशय की रिपोर्ट फड़ बाजार निवासी नियाज पुत्र लियाकत अली ने थाने में दी है। मामले में सीताराम कस्वां, पवन विश्नोई, सिकन्दर भुट्टा, साजिद भुट्टा, हैदर भुट्टा, मोहम्मद ताहिद, प्रकाश चांवरिया, रिजवान अमीन समेजा के अलावा चार-पांच अन्य पर आरोप लगाया है। वारदात नाल ओवरब्रिज से गेमना पीर रोड की बताई जा रही है। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने रंजिश के चलते एकराय होकर उसको जान से मारने की नियत से उसके पीछे गाड़ी दौड़ाई तथा जान से मारने की नियत से उसकी कार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी गाड़ी तीन-चार पलटें खा गई। वारदात में उसको चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


