[t4b-ticker]

आपसी रंजिश के चलते डंडे से युवक को साथ मारपीट

आपसी रंजिश के चलते डंडे से युवक को साथ मारपीट
बीकानेर। कोटगेट थाना के अपना घर आश्रम के पास रानी बाजार में रहने वाले देव कृष्णा पुत्र काशीराम सारस्वत ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरे साल प्रवीण है उनके पडौस में विश्वास शर्मा नाम का व्यक्ति रहता है जिससे मेरे साले की आपस में बोलचाल हो रखी थी जिसकी रंजिश केा रखते हुए विश्वास शर्मा ने मेरे साले के साथ 5 सित. को सुबह आसपास गली में रोककर डंडे से मारपीट की जिससे पैर टूट गया। इस पुलिस ने विश्वास शर्मा निवासी बंगाली मंदिर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच महेन्द्र कुमार हैड कांनि को दी गई है।

Join Whatsapp