Gold Silver

आपसी रंजिश के चलते चाय वाले पर तीन जनो ने किया जानलेवा हमला

उदयपुर। सामने आया है कि गणेश और प्रवीण के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी के चलते प्रवीण ने अपने साथियों के साथ गणेश पर हमला किया। –
सामने आया है कि गणेश और प्रवीण के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी के चलते प्रवीण ने अपने साथियों के साथ गणेश पर हमला किया।
उदयपुर में आपसी रंजिश के चलते तीन बदमाशों ने तलवारबाजी कर दी। प्रवीण राठौड़ नाम के साथ आए दो युवकों ने गणेश सिंह राजपूत पर हमला कर दिया। हमले में वो घायल हो गया। चाय की थड़ी पर बदमाशों ने हमला किया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। घायल गणेश चाय की थड़ी चलाता हैं।

जानकारी के अनुसार सूरजपोल थाना क्षेत्र के बर्फ फैक्ट्री के पास चाय की थड़ी पर प्रवीण राठौड़ के साथ बाइक पर बैठ कर दो युवक आए और उससे बहस करने लगे। इसके बाद अचानक बदमाशों ने गणेशसिंह पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में गणेश सिंह राजपूत घायल हो गया। गणेश का इस दौरान गर्म तेल से भी हाथ जल गया। बाद में उसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।

वही सूचना मिलने पर सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तलवारबाजी के बाद मौके से बाइक से तीनों बदमाश फरार हो गए। घायल का एमबी अस्पताल में इलाज जारी हैं। सामने आया है कि गणेश और प्रवीण के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी के चलते प्रवीण ने अपने साथियों के साथ गणेश पर हमला किया।

Join Whatsapp 26