आपसी रंजिश के चलते युवक के साथ मारपीट कर, शराब के ठेके के आगे फैक कर हुए फरार

आपसी रंजिश के चलते युवक के साथ मारपीट कर, शराब के ठेके के आगे फैक कर हुए फरार

बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र के जसरासर में आपसी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट की। इसको लेकर तीन नामजद व दो अन्य के खिलाफ जसरासर थाने मे मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सावतसर निवासी रामकुमार (27) पुत्र धुकलराम बिश्नोई का आरोप है कि 1 जुलाई को रात को साढ़े नौ बजे उसका भाई राजाराम अपनी गाड़ी में सवार होकर आ रहा था। इस दौरान बाधनू गांव के पास जीएसएस के पास कुचोर अगुणी निवासी देवीलाल, पुनमचंद, श्यामसुंदर पुत्रगण धुड़ाराम व दो अन्य लोग गाड़ी लेकर आए और राजाराम की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसे रोक लिया। आरोपियों ने राजाराम को गाड़ी से बाहर निकालकर मारपीट की और उसकी गाड़ी के साथ तोडफ़ोड़ की। उसके बाद राजाराम को गाड़ी में डालकर सुडसर, सावतसर ले गये, जहां पर भी उसके साथ मारपीट की। वापस लाकर बाधनू गांव के शराब ठेके पास पटक कर भाग गये। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में जेसीबी तोडऩे को लेकर विवाद चल रहा है और इसी विवाद के चलते यह घटनाएं हो रही है। परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |