Gold Silver

आपसी रंजिश के चलते युवक का गला बोतल से रेत दिया

बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते दुकान पर खड़े युवक का कांच की बोतल से गला रेत दिया। जिससे उसके गले में 5-7 टांके आये है। इस संबंध में नत्थूसर गेट के बाहर वाल्मिकी बस्ती निवासी अमन पुत्र विक्रम ने सिंकदर नामक युवक के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच एएसआई ओमप्रकाश कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने घर के बाहर दोस्त की दुकान पर खड़ा था। इस दौरान सिकंदर आया जिसने बंदूक दिखाई और शराब की फुटी बोतल से उसका गला रेत दिया। जिससे उसके गले पर 5-7 टांके लगे है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 341, 382 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26