[t4b-ticker]

आपसी रंजिश के चलते युवक मारपीट कर पैर तोड़ा, घायल अवस्था छोडक़र भागे

आपसी रंजिश के चलते युवक मारपीट कर पैर तोड़ा, घायल अवस्था छोडक़र भागे
बीकानेर। जिले के गजनेर थाना इलाके के चानी गांव में रहने वाले एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर पैर तोड़ कर घायल अवस्था में छोडक़र भाग गये। 2 जीएम ,घड़साना निवासी भीयाराम पुत्र चेतनराम मेघवाल ने बताया कि उसका पुत्र मेघराज अपनी मोटरसाइकिल पर दूध एकत्रित कर कोलायत जा रहा था। इसी दौरान चानी-इन्दा सडक़ पर स्कूल के पास पुलिया के समीप हेमराज कुम्हार, विक्की राजपूत, सुनील मेघवाल और लक्ष्मण मेघवाल ने उसका रास्ता रोक लिया।परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने मेघराज के साथ गाली-गलौच करते हुए लात-घूंसों व लाठियों से बेरहमी से मारपीट की और उसकी पेंट की जेब में रखे 40 हजार रुपये छीन लिए। इस दौरान हेमराज कुम्हार व विक्की राजपूत ने जातिसूचक गालियां देते हुए क्षेत्र में काम नहीं करने देने और जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट में मेघराज का एक पैर फ्रैक्चर हो गया।
परिवादी ने बताया कि राहगीरों द्वारा सूचना देने पर मौके पर पहुंचे, जहां मेघराज सडक़ किनारे घायल अवस्था में मिला। सूचना पर गजनेर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल को गजनेर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीबीएम अस्पताल बीकानेर रेफर किया गया। वर्तमान में उसका इलाज जारी है और ऑपरेशन होना बताया गया है। परिवादी ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व हेमराज कुम्हार के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर वह उसके पुत्र पर शक करता था और इसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। परिवादी की रिपोर्ट आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच वृत्ताधिकारी कोलायत संग्राम सिंह को सौंपी है।

Join Whatsapp