Gold Silver

आपसी रंजिश के चलते बस से उतार युवक के साथ की मारपीट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के देशनोक थानान्तर्गत हुए आपसी झगड़े में एक जना गंभीर घायल हो गया है। जिसे पीबीएम स्थित ट्रोमा सेन्टर भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के चलते गाडिय़ों में सवार होकर कुछ जनों ने पलाना-बीकानेर के बीच चल रही बस से महेन्द्र भांभू पुत्र गंगाराम को बस से नीचे उतारा और मारपीट शुरू कर दी। उसके साथ महेन्द्र का एक साथी भी घायल हुआ है। वारदात को अंजाम देकर मारपीट करने वाले मौके से फरार हो गये।

फायर कर बस रूकवाया
बताया जा रहा है कि जेडी मगरा निवासी रिछपाल,अशोक,श्यामसुंदर,दिनेश व अन्य लोग तीन-चार गाडिय़ों में सवार होकर आए। जिनके पास पिस्तौल व अन्य हथियार थे। इन लोगों ने पहले बस को रूक वाने का प्रयास किया। परंतु बस चालक ने बस रोकी नहीं। उसके बाद हमलावरों ने बस के आगे गाडिय़ां लगाकर फायर कर बस को रूकवाया और महेन्द्र को बस से नीचे उतारा। जहां उसके साथ लाठी- सरियों व लोहे के हथोड़ों से बुरी तरह मारपीट की। मारने की नियत से महेन्द्र पर गाड़ी चढ़ाई। महेन्द्र को मरा समझकर चले गए।
पूर्व में हो चुका है झगड़ा
घायल के पिता गंगाराम ने बताया कि दो वर्ष पूर्व रिछपाल,अशोक,तोलाराम,रामचन्द्र,श्यामसुंदर व दिनेश उसके घर में घुसकर मारपीट की तथा धमकी दी कि उसकी बच्ची को लठा जाने की भी धमकी दी। उसके बाद से ये लोग उसके परिवार पर रंजिश रखते आ रहे है। गंगाराम ने बताया कि कई मर्तबा इन लोगों ने उसके घर व ढाणी पर फायरिंग की और जान से मारने की धमकियां दी। आज उसके लड़के पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद देशनोक पुलिस ने घायल युवक के बयान लेखबद्ध कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26