Gold Silver

रुपये के लेन-देन के चलते युवक को गाड़ी में डालकर ले जाकर मारपीट की हजारों रुपये छीनकर हुए फरार

रुपये के लेन-देन के चलते युवक को गाड़ी में डालकर ले जाकर मारपीट की हजारों रुपये छीनकर हुए फरार
बीकानेर (नसं)। शहर के नयाशहर इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मिलकर मारपीट कर उसके पास रुपये छीन लिये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नयाशहर इलाके के  बिस्सा के चौक में रहने वाले विजय कुमार बिस्सा पुत्र शिव कुमार बिस्सा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि  जगदीश हर्ष पुरुषोतम हर्ष उर्फ फरसा नवरत्न हर्ष (गुड्ड) के बीच रुपये का लेन देन चल रहा था इसी बात को लेकर विजय कुमार बिस्सा के बीच विवाद हो गया। जगदीश हर्ष व पुरुषोतम हर्ष उर्फ फरसा नवरतन हर्ष व 4-5 अन्य जनों ने विजय कुमार बिस्सा को गाड़ी में डालकर ले गये पहले उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की तथा अश्लील गाली गलौच की तथा गले में पहनी सोने की चैन व 2 अंगुठिया और जेब में रखे 65000 रुपये छीनकर ले गये। पुलिस ने विजय कुमार की रिपोर्ट पर सभी के खिलाफ धारा 365, 382,323, 143 आईपीएस के तहत मामला दर्ज जांच जयप्रकाश हैड कांस्टबेल को दी गई है।

Join Whatsapp 26