इंदिरा गांधी नहर का माइनर टूटने से पानी पहुंचा खेतों में , फसले हुई खराब

इंदिरा गांधी नहर का माइनर टूटने से पानी पहुंचा खेतों में , फसले हुई खराब

बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर की भाडेरा डिस्ट्रीब्यूटरी की नहर सोमवार देर रात टूट गई। जिससे लाखों लीटर पानी किसानों के खेत में चला गया। नाराज किसानों ने मंगलवार सुबह नहर किनारे विरोध प्रदर्शन किया। किसानों कीनाराजगी है कि नहर प्रबंधन से जुड़ा कोई भी इंजीनियर मौके पर नहीं पहुंचा।लूणकरनसर की इस नहर में कचरा जमा होने के कारण पानी एकत्र हो गया था। ज्यादा समय तक पानी एकत्र रहने से नहर टूट गई और पानी बहता हुआ लोगों के खेत में पहुंच गया। रात करीब तीन बजे नहर टूटी और सुबह तकपानी लोगों के खेतों में पहुंचता रहा। इससे फसलें भी खराब हो गई है। क्षेत्र के लोगों ने नहर अधिकारियों को सूचना भी लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा।पानी खोला, सूचना नहीं दी
दरअसल, इस डिस्ट्रीब्यूटरी में रात बारह बजे पानी छोड़ा गया था। नहर विभाग ने किसानों को सूचना ही नहीं दी कि पानी खोला गया है। ऐसे में किसी ने खेत में पानी की एंट्री नहीं करवाई। नतीजतन नहर में पानी जमा रह गयाऔर इसी कारण चालना डिस्ट्रीब्यूटरी के पास नहर टूट गई। किसानों ने अपने स्तर पर ही नहर को दुरुस्त करने का प्रयास किया। आसपास की मिट्?टी को एकत्र करके पानी के कटाव को बंद किया गया है। इसे मजबूत तरीकेसे बंद करने की मांग की गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |