रखरखाव के चलते शहर के इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद  - Khulasa Online

रखरखाव के चलते शहर के इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद 

बीकानेर। जोधपुर डिस्कॉम के अनुरोध पर विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए 29 फरवरी को प्रातः 06:30 बजे से 09:30 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी।

पांवासर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मंडल स्कूल, केसर-देसर चौक, अगुणा चौक, सिनकृतिक स्कूल, नगर निगम स्टोर के पीछे, कुचीलपुरा, फड़ बजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक व चौराहा, हेड पोस्ट आफिस, कमला कॉलोनी, रामपुरिया आईस फैक्ट्री, चौखुंटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नुरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, बड़ी कर्बला, हुसैनी मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेढी, बागवानों का मौहल्ला, गरासियो का मौहल्ला, रोशनीघर चौराहा, नाथु की ताल, शेखो का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड़ का क्षेत्र।

प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक

BKESL की ओर से विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए निम्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी

रामदेव कॉलोनी, मंगलम ग्रीन, विनायक नगर, मधुबन वाटिका, चलानी पैलेस के पीछे, बंसत विहार, नोखा रोड का क्षेत्र।

प्रातः 07:00 बजे से 10:30 बजे तक

संपत सिंह डीटीआर, रामलीला मैदान डीटीआर, ताराचंद चौक डीटीआर, भगवान सिंह मेडतीया डीटीआर, जया मेडिकल डीटीआर, दरगाह डीटीआर, भुट्टो का चौराहा डीटीआर, बीकानेर नमकीन डीटीआर, मेजर पूरण सिंह डेरा डीटीआर, आर.के. होटल डीटीआर का क्षेत्र।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26