Gold Silver

रख रखाव के चलते शहर के इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी

बीकानेर। 33 केवी/11 केवी विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए 24 जनवरी को प्रात: 11:00 से दोपहर 01:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी। उदासर कृषि क्षेत्र, उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर.के. पुरम बी ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्कलेव, वैष्णो धाम, मंडा और मृदुल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, जयपुर रोड, मरुधर, आर.के. पुरम, आर.सी.पी कॉलोनी, बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, पंप हाउस, कृषि मंडी, रोडवेज, सागर होटल, उर्मुल डेयरी, वसंत विहार, लालगढ़ पैलेस, कर्णी सिंह स्टेडियम, समता नगर सेक्टर-सी, समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एव बी, लालगढ पैलेस, करणी नगर सेक्टर डी एंव ई. आर.ए.सी. कॉलोनी, करणी सिंह स्टेडियम का क्षेत्र।
दोपहर 02:00 से सांय 05:00 बजे तक
पाबू चौक, इंदिरा चौक, वार्ड नंबर 2 बिनासर, शारदा चौक, गौरी जी कुआं, रेगरो का मोहल्ला, मुख्य बाजार, चित्रा आइस फैक्ट्री, गंगा हर 4 पोल, डागा गेस्ट हाउस, खिलाड़ी चौक, हरिजन बस्ती, गौरी जी का कुआं, मेघवालो का एरिया, बाबू चौक, बाटिया गल्र्स स्कूल, गोलछा मोहल्ला, चांद मल जी का बास, मीनात्तर 4 पोल, मुरली मनोहर मैदान, राम राज्य चौक, सुथारो का बास

Join Whatsapp 26